मेक्सिको, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। मेक्सिको में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना जोआकिन ‘अल चेपो’ गुजमान सुरक्षा बलों की पकड़ से भाग निकला है। सुरक्षा बलों ने हाल ही में उसे फिर से पकड़ने के लिए अभियान चलाया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक सरकारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को दोबारा पकड़े जाने से बचने के क्रम में गुजमान के चेहरे और पैर में चोट आई है।
बयान में यह भी कहा गया है कि उसे आईं ये चोटें किसी मुठभेड़ का परिणाम नहीं हैं।
गुजमान मादक पदार्थो की तस्करी के गिरोह सिनालोआ का सरगना है। वह 11 जुलाई को मेक्सिको सिटी के बाहर स्थित कड़ी सुरक्षा वाली अल्टीप्लेनो जेल से फरार हो गया था। इसके लिए उसने अपनी कोठरी से 1.5 मिलोमीटर लंबी सुरंग खोदी थी।
सरकार का कहना है कि गुजमान को वापस पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी रहेगा।