मेक्सिको सिटी, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। मेक्सिको सिटी के पास पटाखों के बाजार में विस्फोट में 26 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक स्थानीय टेलीविजन से मिली जानकारी में मेक्सिको के राज्य अभियोजक एलेजांड्रो गोमेज ने मंगलवार को हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया।
इससे पहले मेक्सिको की संघीय पुलिस ने ट्विटर पर मेक्सिको सिटी के पास सान पाब्लितो पटाखा बाजार में हुए विस्फोट में नौ लोगों के मरने की जानकारी दी थी।
‘सिविल प्रोटेक्शन’ के निदेशक लुइस फेलिपे पुएंटे ने इस विस्फोट में 60 लोगों के घायल होने की बात कही है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और बचाव दल घटना स्थल पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है।