शिलांग, 24 फरवरी (आईएएनएस)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने बुधवार को मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
राज्यपाल वी. शनमुगनाथन ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा, राज्य सरकार के अन्य मंत्री, न्यायाधीश और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
मेघालय उच्च न्यायालय के बतौर मुख्य नयायाधीश न्यामयूर्ति माहेश्वरी (57) ने न्यायूर्ति उमानाथ सिंह का स्थान लिया है, जो इस पद से 14 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए। तब से न्यायमूर्ति सुदीप रंजन सिंह राज्य उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवा दे रहे थे।