नई दिल्ली, 14 सितम्बर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे उनका जन्मदिन न मनाएं, बल्कि जम्मू एवं कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की मदद करें।
मोदी ने अपने निजी ट्विटर खाते से जारी एक अपील में कहा है कि मित्र और शुभचिंतक 17 सितंबर को उनका जन्मदिन मनाने की योजना बना रहे हैं।
मोदी ने कहा, “मुझे विभिन्न स्थानों से खबरें मिल रही हैं कि मित्र और शुभचिंतक मेरे जन्मदिन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों व आयोजनों की योजना बना रहे हैं।”
मोदी ने हिंदी में जारी ट्वीट में कहा है, “मैं हर किसी से विनम्र अनुरोध करता हूं कि मेरा जन्मदिन न मनाएं। इसके पदले अपने समय और संसाधनों के जरिए जम्मू एवं कश्मीर में राहत कार्य में अपने को समर्पित करें।”
मोदी ने पोस्ट में कहा है, “समय की मांग यह है कि हम जम्मू एवं कश्मीर के हमारे भाइयों एवं बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों।”
मोदी ने कहा कि 17 सितंबर को चीनी राष्ट्रपति शी जिपिंग के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे, लेकिन मोदी के जन्मदिन के लिए नहीं।
मोदी ने कहा, “17 सितंबर को राष्ट्रपति शी जिनपिंग गुजरात में होंगे। हम उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन वहां जन्मदिन का कोई समारोह नहीं होगा।”