लंदन, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच पीटर मूर्स ने गुरुवार को कहा कि उनका ध्यान इस समय पूरी तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला पर है, न कि निष्कासित चल रहे बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान केविन पीटरसन पर।
गौरतलब है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के आगामी अध्यक्ष कोनि ग्रेव्स पीटरसन की इंग्लैंड टीम में वापसी की संभावना व्यक्त कर चुके हैं।
कोच मूर्स का हालांकि मानना है कि पीटरसन प्रकरण में इंग्लैंड की मौजूदा टीम में शामिल खिलाड़ियों की अनदेखी की जा रही है।
समाचार चैनल बीबीसी ने गुरुवार को मूर्स के हवाले से कहा, “मेरा पूरा ध्यान इंग्लैंड टेस्ट टीम को कप्तान एलिस्टर कुक और टीम के 16 अन्य सदस्यों की मदद करना है, जो मैं हमेशा करता रहा हूं।”
मूर्स ने कहा, “मुझे इस बात से चिढ़ हो रही है कि इस दौरे में शामिल किए जाने से जिन खिलाड़ियों का सपना पूरा हो रहा है, उनका कोई जिक्र ही नहीं हो रहा। उन्हें मीडिया तवज्जो ही नहीं दे रहा जो परेशान करने वाली है। हमारी टीम में कुछ बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं।”
इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैचों में 8,181 रन बना चुके पीटरसन ने इंग्लैंड की टीम में अपनी वापसी की संभावना को बरकरार रखने के लिए हाल ही में काउंटी क्लब सरे के साथ फिर से करार किया है।