Tuesday , 18 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘मेरे अंगने में’ संगीत देंगे ललित सेन

‘मेरे अंगने में’ संगीत देंगे ललित सेन

मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित के ललित सेन नए टेलीविजन धारावाहिक ‘मेरे अंगने में’ के शीर्षक गीत एवं पाश्र्व गीत में संगीत देंगे।

स्टार प्लस का यह नया धारावाहिक जून मध्य में प्रसारित होगा।

‘मेरे अंगने में’ के निर्माताओं ने ललित सेन द्वारा संगीत दिए जाने की पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा, “हां, हमने हमारे लिए संगीत देने के लिए ललित को लिया है। हमारी कुछ खास जरूरतें थीं। हम चाहते थे कि संगीत धारावाहिक के मूड पर फबे। उन्होंने गानों में बहुत अच्छा संगीत दिया है।”

‘मेरे अंगन में’ धारावाहिक में कृतिका देसाई, वरुण बडोला, सुचेता त्रिवेदी व अन्य कलाकार हैं।

‘मेरे अंगने में’ संगीत देंगे ललित सेन Reviewed by on . मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित के ललित सेन नए टेलीविजन धारावाहिक 'मेरे अंगने में' के शीर्षक गीत एवं पाश्र्व गीत में संगीत दें मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित के ललित सेन नए टेलीविजन धारावाहिक 'मेरे अंगने में' के शीर्षक गीत एवं पाश्र्व गीत में संगीत दें Rating:
scroll to top