मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। सलमान के लिए ‘मुन्नी बदनाम’ और ‘फेविकॉल से’ जैसे गाने कोरियोग्राफ करने वाली फराह खान का कहना है कि उनके पास कोई स्क्रिप्ट नहीं है जिसकी पेशकश वह सुपरस्टार सलमान को कर सके।
मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। सलमान के लिए ‘मुन्नी बदनाम’ और ‘फेविकॉल से’ जैसे गाने कोरियोग्राफ करने वाली फराह खान का कहना है कि उनके पास कोई स्क्रिप्ट नहीं है जिसकी पेशकश वह सुपरस्टार सलमान को कर सके।
फराह इससे पहले शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेता को निर्देशित कर चुकी हैं।
सलमान को निर्देशित करने के सवाल पर फराह ने आईएएनएस से कहा, “मैं नहीं जानती। मेरे पास उनके लिए कोई स्क्रिप्ट नहीं है और न ही उनके लिए कोई स्क्रिप्ट लिख रहीं हूं।”
उन्होंने कहा, “सलमान और मैं काफी वर्षो से एक-दूसरे को जानते हैं। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं और जब भी हमने साथ काम किया है, वह हिट रहा है।”