मेलबर्न, 21 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स का मानना है कि आईसीसी विश्व कप 2015 के तहत भारत के साथ रविवार को होने वाले मुकाबले में मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) की पिच उनके तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित नहीं होगी और बल्लेबाज इस पर आसानी से रन बटोर सकते हैं।
मैच की पूर्व संख्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डिविलियर्स ने कहा, “मैं इस मैदान पर पूर्व में खेल चुका हूं लेकिन मुझे कभी भी यहां तेज और उछाल वाली पिच नहीं मिली। यह धीमी है और हमारे खेल के अनुरूप नहीं है। ऐसे में हमें खुद को इसके हिसाब से ढालना होगा।”
डिविलियर्स का यह बयान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के एकदम उलट है जिन्होंने कहा था कि यह विकेट आस्ट्रेलिया की अन्य पिचों से ज्यादा तेज और उछालयुक्त नजर आ रही है।
डिविलियर्स ने साथ ही उम्मीद जताई कि भारत के साथ होने वाला मैच बेहद करीबी होगा और उनकी टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार है।
विश्व कप में टूर्नामेंट में भारत और दक्षिण अफ्रीका का यह दूसरा मैच है और दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी। भारत ने जहां पाकिस्तान को हराया वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को मात दी।
जिम्बाब्वे के सामने हालांकि दक्षिण अफ्रीका को कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। डिविलियर्स ने कहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ वापसी टीम के लिए अच्छा संकेत है लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को हालात के अनुसार और बेहतर खेलना होगा।
दोनों टीमों को बीच यह विश्व कप में अब तक का चौथा मुकाबला है। बीते तीन मौकों पर दक्षिण अफ्रीका विजयी रही है।