लॉस एंजेलिस, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायिका मेल सी ने यह खुलासा किया कि वह वर्ष 1990 के दशक में अवसाद से गुजर चुकी हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, गायिका ने बताया कि वह अवसाद से जूझ चुकी हैं, जब वह ‘द स्पाइस गर्ल्स’ का हिस्सा थीं तो वह खुद को सामान्य मुश्किल और वास्तविक मुश्किल से ही मानती थीं।
मेल सी ने पेपर पत्रिका से कहा, “मुझे लगता है कि जो हमारे साथ हुआ, वो बहुत अलग था और यह अद्भुत रहा, लेकिन नतीजों का भार है।”
उन्होंने कहा, “सामान्य और वास्विकता की समझ की वजह से मैं इसे मुश्किल मानती हूं और मैं कुछ समय अवसाद से पीड़ित रह चुकी हूं। यह ऐसा है जैसे कि मैं मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रही हूं और मुझे लगता है कि लोग इस बारे में अधिक बात करते हैं।”