बार्सिलोना, 30 अगस्त (आईएएनएस)। अर्जेटीना फुटबाल टीम के करिश्माई स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने इस बात की पुष्टि की है मेसी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं।
मेसी को चोटिल होने की पुष्टि के साथ उनके विश्व कप क्वालिफायर मुकाबले में अर्जेटीना के लिए खेलने की संभावना क्षीण हो गई है।
हाल ही में अपने संन्यास के फैसले को पलटते हुए मेसी ने अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम में वापसी की पुष्टि तो कर दी है, लेकिन चोटिल होने के कारण वह अगले कुछ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।
बार्सिलोना क्लब ने ट्वीट किया, “मेसी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से गुजर रहे हैं, लेकिन वह अर्जेटीना जाएंगे और अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगे, जहां वह अपनी चोट की जांच भी करवाएंगे।”
अर्जेटीना को उरुग्वे और वेनेजुएला के खिलाफ विश्व कप क्वालिफायर मुकाबले खेलने हैं।
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह शनिवार को उरुग्वे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम के साथ शामिल हो सकते हैं।