ब्यूनस आयर्स, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। अर्जेटीनी फुटबाल टीम के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने चोट के बाद अस्पताल में उपचार ले रहे अपनी टीम के साथी खिलाड़ी इजेक्वील हैम को अपने हस्ताक्षर वाली जर्सी सांत्वना के तौर पर भेंट की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हैम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंगलवार को लिखा, “इस भेंट को मैं 10 में 10 अंक देता हूं। धन्यवाद मेसी।”
हैम ने पोस्ट के साथ जर्सी की एक तस्वीर भी साझा की है।
अर्जेटीनोस जूनियर्स टीम के मिडफील्डर हैम 19 सितंबर को हुए एक घरेलू लीग मैच के दौरान स्ट्राइकर कार्लोस तेवेज से टकरा गए थे और उनकी पिंडली और जांघ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया।
हैम को इतना रफ तरीके से टैकल करने के बावजूद रेफरी ने तेवेज को रेड कार्ड नहीं दिखाया था। हालांकि अगले ही दिन तेवेज, हैम से मिलने अस्पताल पहुंचे और माफी भी मांगी।