बार्सिलोना, 8 मई (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना के स्ट्राइकर नेमार ने कहा है कि उन्हें हर रोज क्लब के स्टार साथी खिलाड़ी लियोनेल मेसी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। नेमार के अनुसार खेल कौशल के अलावा मैदान पर मेसी का व्यवहार भी सीखने योग्य बातें हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार नेमार ने कोरडोबा के खिलाफ एक ला लीगा मैच में हैट्रिक पूरा करने के लिए मेसी द्वारा एक पेनाल्टी किक पर उन्हें स्ट्राइक देने के लिए भी अर्जेटीनी स्टार को शुक्रिया कहा।
नेमार ने कहा, “मैं उस लम्हे को कभी नहीं भूल सकता। उनके इस व्यवहार ने मुझे निशब्द कर दिया।”
नेमार ने चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ मिली 3-0 की जीत की भी चर्चा की और कहा कि इस मैच में टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही नेमार ने कहा कि अभी दूसरा चरण बाकी है इसलिए टीम को धैर्य बनाए रखना चाहिए।
गौरतलब है कि इस मैच में मेसी ने दो जबकि नेमार ने एक गोल दागा।
मौजूदा सत्र में क्लब के तीन खिताब जीतने की संभावनाओं पर नेमार ने कहा, “यह हमारा लक्ष्य है और हम धीरे-धीरे इसके करीब आ रहे हैं।”