लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच को अभिनेता मैथ्यू मैकॉन्गे ने सलाह दी थी कि यदि उनकी फिल्म ‘द इमिटेशन गेम’ को ऑस्कर मिलता है, तो उन्हें बयान में क्या बातें कहनी चाहिए।
कंबरबैच को फिल्म में एलेन टर्निग की भूमिका के लिए ऑस्कर की सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में नामांकन मिला था।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, कंबरबैच को मैकॉन्गे ने सलाह दी थी कि यदि उन्हें ऑस्कर मिलता है, तो उन्हें शांत रहना चाहिए और आपा नहीं खो देना चाहिए।
मैकॉन्गे को बीते साल ऑस्कर में उनकी फिल्म ‘डलास बायर्स क्लब’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला था।
एक सूत्र के अनुसार, मैकॉन्गे ने कंबरबैच को सलाह दी थी कि उन्हें अपार खुशी और घबराहट के बावजूद शांत रहना चाहिए और दूसरे लोगों के सामने खुद को शांत दिखाना चाहिए।
सूत्र ने बताया, “मैकॉन्गे ने कंबरबैच को अपने बयान में परिवार और उनकी पत्नी सोफी को धन्यवाद देने के लिए कहा।”