वेलिंग्टन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप के पूल-ए मैच में शुक्रवार को इंग्लैंड पर मिली आठ विकेट की शानदार जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने अपने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों की जम कर प्रशंसा की।
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम न्यूजीलैंड के टिम साउदी (33/7) की घातक गेंदबाजी के सामने केवल 33.2 ओवर में 123 पर आउट हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने केवल 12.2 ओवर में दो विकेट खोकर 125 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कीवी कप्तान मैक्लम ने कहा, “हमें यह पिच अच्छी लग रही थी और हम भी यहां पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे लेकिन मुझे अपने गेंदबाजों की प्रशंसा करनी होगी जिनके पास हवा में गेंद स्विंग कराने की क्षमता है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे पास इतने शानदार गेंदबाज हैं। ऐसे प्रदर्शन से हमारा मनोबल भी बढ़ता है।”
दूसरी ओर, इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने कहा कि पहले बल्लेबाजी का फैसला करना अनुमान के अनुसार सही साबित नहीं हुआ।
मोर्गन ने कहा, “न्यूजीलैंड ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हमारी बल्लेबाजी के दौरान गेंद लगातार स्विंग हो रही थी जिसकी हमने उम्मीद नहीं की थी।”
मैक्लम की तूफानी पारी के बारे में पूछे जाने पर मोर्गन ने कहा कि स्कोर बोर्ड पर जब केवल 123 रन हैं तो निश्चित ही मैक्लम जैसे बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने से बचना चाहिए।
इंग्लैंड को अब अगला मुकाबला 23 फरवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है। वहीं, न्यूजीलैंड 28 फरवरी को आस्ट्रेलिया का मुकाबला करेगा।