लॉस एंजेलिस, 20 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्म ‘टेकन’ से प्रसिद्धि पाने वाली अभिनेत्री मैगी ग्रेस ने लेखक और निर्देशक मैथ्यू कुक से सगाई कर ली है।
ऐसशोबिज डॉट कॉम की रपट के मुताबिक, 31 वर्षीया अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बुधवार को अपनी सगाई की खबर लोगों से साझा की।
ग्रेस ने अपनी और कुक की एक दूसरे को निहारती हुई तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैथ्यू कुक और मैं अपनी सगाई की खबर आप सभी के साथ साझा करते हुए बहुत उत्साहित हैं। अपनी जिंदगी इस असाधारण व्यक्ति के साथ साझा करते हुए मैं अपने जीवन में इससे ज्यादा खुश कभी नहीं हो सकती थी।”