नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। विश्वभर के मैथिली भाषियों के लिए शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अर्बन डिक्शनरी डॉट कॉम’ ने मिथिलांचल के सम्मान का प्रतीक पाग को अपनी डिक्शनरी में शामिल कर लिया है।
बिहार एवं नेपाल के तराई इलाके में रहने वाले मैथिलों के लिए पाग मात्र एक पहनावा का हिस्सा ही नहीं, बल्कि उनके सम्मान, आन-बान और शान का प्रतीक है।
पाग की व्याख्या करते हुए वेबसाइट ने लिखा है कि पाग बिहार के मिथिलांचल में रहने वाले लोगों के लिए सर को ढकने का परिधान है तथा यह लोगों के सम्मान से भी जुड़ा है।
ज्ञातव्य है कि मिथिलालोक फाउंडेशन इन दिनों समूचे मिथिलांचल में ‘पाग बचाउ’ अभियान चला रहा है। इसके अंतर्गत यह संगठन मिथिलांचल के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास की कई योजनाओं पर काम कर रहा है।
जगतजननी जानकी (सीता) एवं संतों, विद्वानों की धरती तथा समृद्ध सांस्कृतिक पहचान होने के बावजूद मैथिलों के सम्मान का प्रतीक ‘पाग’ अब तक एक क्षेत्र विशेष तक ही सीमित था। इस वेबसाइट में शामिल होने से अब इस शब्द के बारे में पूरी दुनिया जान सकेगी।
फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. बीरबल झा ने कहा, “हमारा पाग बचाउ अभियान केवल पाग को पुन: एक परिधान के रूप में पुनस्र्थापित करने की लड़ाई नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से हम मिथिलांचल के लोगों के स्वाभिमान और सामथ्र्य को जगाकर क्षेत्र की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक स्वावलंबन को प्राप्त करने के लिए सबको एक मंच पर लाना चाहते हैं।”