मैनचेस्टर, 1 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने शुक्रवार को स्पेनिश फारवर्ड नोलितो के साथ करार की घोषणा की।
इससे पहले स्पेनिश लीग सेल्टा विगो के लिए खेल रहे नोलितो ने क्लब के साथ चार साल का करार किया है।
29 साल के नोलितो ने तीन सीजन सेल्टा के साथ बिताए और 103 मैचों में कुल 39 गोल किए। 1.83 करोड़ डॉलर रकम पर वह सिटी का रुख कर रहे हैं।
पेप गुआर्डियोला की देखरेख में अगले सीजन के लिए तैयार सिटी ने इस साल दूसरा करार किया है। इससे पहले जर्मन मिडफील्डर इलाके गुंडोगान ने बोरूसिया डार्टमंड से सिटी का रुख किया था।