मुबंई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अमायरा दस्तूर आगामी मैसूर फैशन वीक में ‘विजयलक्ष्मी सिल्क एंड साड़ीज’ ब्रांड के लिए शोस्टॉपर बनकर रैंप पर चलती नजर आएंगी।
अमायरा (23) ने इस फैशन कार्यक्रम के आधिकारिक पेज पर वीडियो साझा करते हुए कहा, “हाय दोस्तों, मैं अमायरा दस्तूर, आप सब मुझे मैसूर फैशन वीक के तीसरे सीजन में देखने जा रहे हैं। मैं ‘विजयलक्ष्मी सिल्क एंड साड़ीज’ ब्रांड के लिए 18 सितम्बर को रैंप पर चलने जा रही हूं।”
फिल्म ‘मि.एक्स’ की अभिनेत्री ने कहा कि वह रैंप पर चलने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाले शहर मैसूर को देखना वास्तव में अच्छा अनुभव होगा।
इस तीन दिवसीय फैशन कार्यक्रम में रॉबर्ट नाओरेम, रिंकू सोबती, रोहित वर्मा और श्रवण कुमार जैसी हस्तियों का जमावड़ा लगेगा।