क्राइस्टचर्च, 23 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मैच में सोमवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज मोइन अली ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम अगले तीन ग्रुप मैच भी जीतने में कामयाब होगी और आसानी से क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
मोइन ने इस मैच में 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। खराब दौर से गुजर रहे इंग्लैंड को अपने पहले दो मैचों में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लिश टीम हालांकि स्कॉटलैंड के खिलाफ एकदम अलग नजर आई और मोइन, इयान बेल (54) और कप्तान इयान मोर्गन (46) की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए।
जवाब में स्कॉटलैंड की टीम केवल 184 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को 119 रनों की जीत मिली।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मोइन ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिहाज से आसान नहीं थी और ऐसे में उस पर रन बटोरना अच्छा अहसास रहा।
मोइन के अनुसार, “विकेट पर समय गुजारना अच्छा रहा। निश्चित रूप से बल्लेबाजी के लिए यह पिच आसान नहीं था लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया और 300 रनों से ज्यादा का लक्ष्य देने में कामयाब रहे। अगले मैच से पहले मेरे लिए भी फॉर्म की वापसी अच्छी रही और उम्मीद है कि मेरा यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा”
इंग्लैंड को टूर्नामेंट का अगला मैच अब एक मार्च को श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन में खेलना है।