मकाऊ, 11 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने सोमवार को कहा कि चीन मोजांबिक के बुनियादी ढांचे के विकास और सड़कों, बंदरगाहों और प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों के संचालन में भागीदारी के लिए उत्सुक है।
मकाऊ, 11 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने सोमवार को कहा कि चीन मोजांबिक के बुनियादी ढांचे के विकास और सड़कों, बंदरगाहों और प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों के संचालन में भागीदारी के लिए उत्सुक है।
ली ने मोजांबिक के अपने समकक्ष कार्लोस अगोस्टिन्हो डो रोसारिओ के साथ बैठक में कहा, चीन को मोजांबिक की विकास रणनीति के साथ बेल्ट एंड रोड परियोजना के जुड़ने की उम्मीद है।
इस मौके पर ली ने दोनों देशों से व्यावहारिक सहयोग को बढ़ाने के लिए अपनी मित्रता, आपसी राजनीतिक विश्वास और आर्थिक पूरकता का लाभ उठाने का आह्वान किया।