बेंगलुरू, 15 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय मोटरस्पोर्ट्स क्लब महासंघ (एफएमएससीआई) के अध्यक्ष आर. भरत राज का यहां शनिवार को निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों से यह जानकारी मिली। वह 56 वर्ष के थे।
भरत राज के परिवार में सिर्फ उनकी पत्नी ही हैं।
भरत कर्नाटक मोटरस्पोर्ट्स संघ के भी अध्यक्ष थे और पिछले वर्ष दो वर्ष के कार्यकाल के लिए एफएमएससीआई के अध्यक्ष चुने गए थे।
खनन कारोबारी भरत अपनी कंपनी आईएमजी स्पोर्ट्स के जरिए के-1000 रेस का प्रायोजन कर चुके हैं।
आईएमजी स्पोर्ट्स एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप 2008-2010 की भी प्रमोटर रह चुकी है।