नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान मोतियाबिंद के कारण होने वाली नेत्रहीनता के उन्मूलन के लिए आयोजित होने जा रहे कॉन्सर्ट का हिस्सा होंगे।
ये कॉन्सर्ट मुंबई और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे। इनके जरिए मोतियाबिंद नेत्रहीनता उन्मूलन के लिए वैश्विक अभियान के एक नए चरण की शुरुआत की जाएगी।
अभियान का उद्देश्य 2020 तक भारत के पिछड़े इलाकों के 50 जिलों को मोतियाबिंद की सर्जरी के पुराने मामलों से मुक्त करना है।
एक बयान के मुताबिक, कॉन्सर्ट का आयोजन 20 अक्टूबर को मुंबई के एनसीपीए में और 23 अक्टूबर को दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में किया जाएगा। ये कार्यक्रम भारत-अमेरिका संगीत सहयोग का हिस्सा हैं जो अग्रणी अतंर्राष्ट्रीय संगीतकारों को एक मंच पर लाएगा।
इन्हें ‘हेल्पमीसी’ और ‘म्यूजिक फॉर लाइफ इंटरनेशनल’ (एमएफएलआई) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।