बेंगलुरू, 2 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के बिडरहल्लीकावल गांव में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के नए हेलीकॉप्टर संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
बेंगलुरू, 2 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के बिडरहल्लीकावल गांव में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के नए हेलीकॉप्टर संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
यह बेंगलुरू से 110 किलोमीटर की दूरी पर है। इन संयंत्र में लाइट कांबेट हेलीकॉप्टर (एलसीएच), लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) और नेवल मल्टीरोल हेलीकॉप्टर (एनएमआरएच) का उत्पादन किया जाएगा।
एचएएल के चेयरमैन सहअध्यक्ष टी सुवर्ण राव ने बताया, “एचएएल का यह संयंत्र मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देगा। साथ ही यह स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर यहां सैकड़ों नई नौकरियों का सृजन होगा।”
610 एकड़ जमीन पर बने इस संयंत्र पर 4,000 करोड़ रुपये की लागत आई है और इससे 3,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।