बीजिंग, 8 मई (आईएएनएस)। चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने द्विपक्षीय संबंधों पर मोदी की टिप्पणी पर शुक्रवार को दिल खोलकर बातचीत की और मोदी के चीन दौरे के दौरान संबंधों को और बढ़ावा मिलने की आशा जताई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रपट के अनुसार, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “हमने उस रपट को ध्यान से देखा है और प्रधानमंत्री मोदी की सकरात्मक टिप्पणी की प्रशंसा करते हैं, जिसमें चीन-भारत संबंधों पर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की व्यापक सहमति सन्निहित है।”
टाइम पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में मोदी ने कहा है कि पिछले दो दशकों के दौरान भारत तथा चीन दोनों देशों ने बेहद परिपक्वता का परिचय दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी 14 से 16 मई तक चीन के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। मई में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का चीन का यह पहला दौरा होगा।
हुआ ने कहा, “द्विपक्षीय संबंधों के समक्ष महत्वपूर्ण अवसर हैं।” उन्होंने कहा कि चीन भारत के साथ काम करने को तैयार है और वह मोदी के दौरे को द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई तक पहुंचाने और उसे रफ्तार देने के एक मौके की तरह लेगा।
उन्होंने कहा, “दोनों देश अपनी सीमा वार्ता, समुचित तरीके से संभाले गए विवादों और सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से कायम की गई शांति व स्थिरता को लगातार बढ़ावा देते रहेंगे।”
मोदी के बीजिंग दौरे के दौरान उनसे चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग, प्रधानमंत्री ली केकियांग तथा चीन की संसद के प्रमुख झांग देजियांग मुलाकात करेंगे।