नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जातिवाद एवं सांप्रदायिकता की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत में इन बातों के लिए कोई स्थान नहीं है।
मोदी ने देश के 69वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “जातिवाद हो या सांप्रदायिका, देश में इन बातों के लिए कोई स्थान नहीं है। इनको किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
मोदी ने कहा, “यह ‘टीम इंडिया’ है, यह 125 करोड़ भारतीयों की टीम है। यही टीम राष्ट्र का निर्माण करती है और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाती है।”