नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तेलंगाना के गठन की तीसरी वर्षगांठ पर बधाई दी।
उन्होंने कहा, “तेलंगाना के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की बधाई। मैं आगामी समय में राज्य के विकास और समृद्धि की कामना करता हूं।”
तेलंगाना अपनी स्थापना की तीसरी वर्षगांठ मना रहा है। साल 1955 में तेलंगाना के अलग गठन की मांग शुरू हुई थी और आखिरकार दो जून 2014 को अपने अलग गठन की तीसरी वर्षगांठ का जश्न मना रहा है, जिसके लिए 1955 में संघर्ष शुरू हुआ था। आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद तेलंगाना 2 जून, 2014 को आंध्र प्रदेश से विभाजित होकर तेलंगाना देश का 29वां राज्य बना था।
मोदी ने आंध्र प्रदेश और यहां के लोगों के देश के विकास में योगदान को भी सराहा।
उन्होंने कहा, “आंध्र प्रदेश के गतिशील लोगों को मेरी शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि आंध्र प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छूता रहे और देश के विकास में योगदान जारी रखे।”