नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में काम करने वाले अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि वे कड़ी मेहनत एवं निष्ठा से काम करते हैं।
मोदी ने कहा, “सरकार के पदाधिकारी और आम लोग एक जैसा सोचते हैं। यदि सही माहौल दिया जाए तो सरकारी मशीनरी आम जनता को सकारात्मक नतीजे दे सकती है।”
मोदी यहां साउथ ब्लॉक में पीएमओ के सभी अधिकारियों से रू-ब-रू हुए। उन्होंने उन्हें ‘टीम पीएमओ’ कहा।
यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि उन्होंने पिछले एक साल में प्रधानमंत्री कार्यालय में शुरू किए गए विभिन्न सुधारों एवं बदलावों की समीक्षा भी की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का एक साल पूरा होने पर अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बधाई दी।