नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लाइबेरिया के नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा, “लाइबेरिया के राष्ट्रीय दिवस पर वहां की जनता को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि भारत-लाइबेरिया संबंध आने वाले सालों में मजबूत होगा।”
लाइबेरिया कभी अमेरिकी औपनिवेशिक समाज का हिस्सा था, जिसे 26 जुलाई, 1847 को आजादी मिली थी और अमेरिका ने पांच फरवरी, 1862 को इसे मान्यता दी थी।