नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के एक ग्राम प्रधान की इसलिए प्रशंसा की, क्योंकि उसने एक लड़की के घर में शौचालय बनवाया था। दरअसल, उस लड़की ने अपने माता-पिता से घर में शौचालय बनवाने की मांग की थी।
मोदी ने कोप्पल जिले की 16 वर्षीय मल्लम्मा के घर में शौचालय बनवाने के लिए ग्राम प्रधान मोहम्मद शफी की प्रशंसा की।
मल्लम्मा ने अपने घर में शौचालय बनवाने की मांग की मांग की, लेकिन उसके गरीब मां-बाप उसकी यह मांग पूरी नहीं कर सके।
मोदी ने कहा कि जब शफी को यह बात पता चली तो इसके लिए उन्होंने 18,000 रुपये का इंतजाम किया।
मोदी ने छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के 1,700 स्कूलों के 1.25 लाख विद्यार्थियों की भी तारीफ की, जिन्होंने अपने माता-पिता को जन्मदिन पर पैसा खर्च करने के बजाय शौचालय बनवाने के लिए चिठ्ठी लिख आग्रह किया।