नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की 69वीं वर्षगांठ पर देश के स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान जताया।
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “उन्होंने देश की गरिमा के लिए संघर्ष किया। उन्होंने अपनी पूरी जवानी जेलों में काट दी, उन्होंने अत्याचार सहे, लेकिन अपने संकल्प से नहीं हटे। मैं दिल की गहराई से उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देता हूं।”
इससे पहले मोदी ने कहा कि यह कोई आम सुबह नहीं है। उन्होंने कहा, “यह 125 करोड़ भारतीयों के संकल्प की सुबह है।”