पटना, 15 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू करते हुए यहां सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संवाद किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों की सेवा तभी हो सकती है जब मन स्वच्छ हो। उन्होंने कहा कि गुरुओं की परंपरा में स्वच्छता और सेवा की परंपरा रही है।
पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता से ही हम निरोग रहकर देश की सेवा और प्रभु की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सदियों से जो कमी रह गई है, वह अब पूरी होती दिख रही है और भारत विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है।
सिंह ने कहा कि स्वच्छता से ही सत्य स्वरूप परमात्मा की प्राप्ति होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि साल 2014 से आपके द्वारा दिया गया स्वच्छता ही सेवा का संदेश देशवासियों में एक नई जागृति लेकर आया है। उन्होंने इस संदेश के बाद बिहार में भी बदलाव की बात बताई।
उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि शनिवार को प्रबंधक समिति के पदाधिकारी, सदस्य सभी संगत के साथ गंगा किनारे श्री गुरु गोविंद सिंह घाट पर स्वच्छता श्रमदान करेंगे।
इस संवाद कार्यक्रम में प्रबंधक समिति के लोगों के अलावा सिख संगत, कई स्कूलों के बच्चे सहित 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए और बड़े ध्यान से प्रधानमंत्री मोदी की बातें सुनी।