नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। मोबाइल भुगतान कंपनी मोबीक्विक ने मंगलवार को अपने आठ राज्यों के 12 बिजली बोर्डो के साथ करार की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि उसके उपभोक्ता वेबसाइट या एप का प्रयोग कर अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
मोबीक्विक का जिन राज्यों के बिजली बोर्डो के साथ करार हुआ है, वे हैं बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा, त्रिपुरा, मेघालय, बंगाल, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव।
एक बयान में मोबीक्विक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मृणाल सिन्हा ने कहा, “इन समझौतों के साथ अब मोबीक्विक भारत के 25 बिजली वितरण कंपनियों के बिल के भुगतान की सेवाएं देगा। यह विकास हमारे डिजिटल भुगतान को सर्वव्यापी बनाने की दृष्टि के के तहत है।”
इसमें शामिल बिजली बोर्ड भागीदारों में भागलपुर इलेक्ट्रिसिटी प्राइवेट लिमिटेड, इंडिया पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड, डीएनपीएचडी, राजस्थान विद्युत वितरण निगम, त्रिपुरा राज्य बिजली बोर्ड, मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र जबलपुर, दमन और दीव बिजली, कलकत्ता विद्युत आपूर्ति, मेघालय विद्युत और ओडिशा डिस्काम हैं।
कंपनी पहले से भी बिजली वितरण कंपनियों के बिल भुगतान की सेवाएं देती रही हैं। इसमें रिलांयस इनर्जी, बीएसईएस राजधानी, बीएसईएस यमुना, टाटा पॉवर दिल्ली वितरण लिमिटेड और छत्तीसगढ़ बिजली बोर्ड शामिल हैं।