लंदन, 8 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी ने अपने कोच जोस मोरिन्हो का करार 2019 तक के लिए बढ़ा दिया है। क्लब ने मोरिन्हो के साथ चार साल के करार की घोषणा की।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार चेल्सी ने 2014-15 में अपने मुख्य कोच के नेतृत्व में अपना पहला इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब हासिल किया था। मोरिन्हो ने जून 2013 में स्टेमफोर्ड ब्रिज से अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की।
मोरिन्हो ने शुक्रवार को कहा, “मैं जब यहां दो साल पहले वापस आया था तब इस क्लब के लिए मेरी भावनाएं खास थीं और कुछ भी नहीं बदला था। यह क्लब मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इस बात को जानकर काफी खुश हूं कि मैं और भी समय तक इसके साथ जुड़ा रहूंगा। मेरे लिए नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना सामान्य बात है और आशा है कि हम भविष्य में और भी सफलता का आनंद ले सकते हैं।”
पिछले सत्र में प्रीमियर लीग खिताब के अलावा चेल्सी ने मोरिन्हो की देखरेख में 2014-15 फुटबाल लीग कप का खिताब भी जीता था। उसने फाइनल में टॉटेनहम हॉटस्पर को को 2-0 से हराया था।