वाशिंगटन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। इराकी सुरक्षा बल 20,000 से 25,000 सैनिकों के साथ इराक के दूसरे बड़े शहर मोसुल को सुन्नी आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे छुड़ाने के लिए अप्रैल में एक व्यापक जमीनी अभियान छेड़ सकते हैं। एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एबीसी न्यूज द्वारा गुरुवार को जारी रपट के अनुसार, अमेरिकी मध्य कमान के एक अधिकारी ने बताया कि आईएस बचाव की स्थिति में है।
अधिकारी ने एक प्रेस वार्ता में इराकी सुरक्षा बलों द्वारा मोसुल को फिर से कब्जे में लेने के अभियान की विस्तृत जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मोसुल को इराकी सेना के कब्जे में लेने के अभियान में 12 इराकी सैन्य ब्रिगेड या 20,000 से 25,000 सैनिक शामिल होंगे। आईएस ने पिछले साल जून में मोसुल पर कब्जा कर लिया था।
पांच इराकी सैन्य ब्रिगेड या 10,000 सैनिक दक्षिण दिशा से मोसुल में धावा बोलेंगे, जबकि तीन अन्य ब्रिगेड को सुरक्षित रखा जाएगा।
अधिकारी ने बताया, “कुर्दिश पेशमर्गा बलों की तीन ब्रिग्रेड उत्तर से आईएस का कब्जा हटाने में मदद करेगी।”
अधिकांशत: पूर्वी मोसुल पुलिस अधिकारियों और कुछ कबायली लड़ाकों से बने ‘मोसुल लड़ाकू बल’ को मुख्य लड़ाई के बाद स्थिरता अभियान के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। हमले में विशिष्ट आतंकवाद-रोधी बल भी शामिल होंगे।
अमेरिकी मध्य कमान अधिकारी ने बताया, “मोसुल में हमारा अभियान शुरू होने से पहले पांच इराकी ब्रिगेड हमारे प्रशिक्षण स्थलों पर तैयारी करेंगे।”