तिरुवनन्तपुरम, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘पुलिमुरुगन’ वैश्विक स्तर पर पहुंचने के लिए चीनी, वियतनामी, हिंदी और अंग्रेजी में भी डब होगी।
दोस्तों और शुभचिंतकों को फिल्म दिखाने के बाद, यह खुलासा खुद मोहनलाल ने मुंबई में एक टीवी चैनल पर किया।
मोहनलाल ने कहा, “यह शायद मेरी सबसे अच्छी एक्शन फिल्म है और यह चीनी, वियतनामी, हिंदी तथा अंग्रेजी में डब होने जा रही है।”
उल्लेखनीय है कि 25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म राज्य, देश और विदेश में 400 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वहीं फिल्म ने रिलीज होने के पांच दिन के भीतर 20 करोड़ रुपये कमा लिए।
मलयालम फिल्म उद्योग के मशहूर अभिनेता मोहनलाल के लिए दोगुनी खुशी का समय है, क्योंकि सितंबर में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘ओप्पम’ अब भी हाउसफुल जा रही है।