यांगून, 4 जनवरी (आईएएनएस)। फीफा विश्व कप-2018 के लिए होने वाले क्वालिफायर मैचों से पहले म्यांमार की फुटबाल टीम एक सप्ताह के अभ्यास सत्र के लिए सिंगापुर जाएगी। म्यांमार फुटबाल महासंघ (एमएफएफ) ने सोमवार को बताया कि यह अभ्यास सत्र 23 मार्च से शुरू होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक म्यांमार फीफा विश्व कप-2018 के क्वालीफायर में 29 मार्च को लेबनान से भिड़ेगा।
एमएफएफ इसी साल जून में चार टीमों की प्रतियोगिता के आयोजन पर विचार कर रहा है जिसमें सिंगापुर, वियतनाम और मध्य पूर्व को आमंत्रित किया जा सकता है।