नेपेडा, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। म्यांमार में कचरे से संचालित होनेवाला पहला विद्युत संयंत्र यंगून में स्थापित होगा और मार्च 2017 तक यहां बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमार ने अपनी रपट में कहा है कि बिजली संयंत्र की लागत 1.62 करोड़ डॉलर है और यह प्रतिदिन 60 टन कचरे को रूपांतरित कर एक हजार मेगावाट बिजली पैदा करेगा।
यंगून में प्रतिदिन 170 टन कचरा पैदा होता है। इस प्रकार यह संयंत्र वातावरण में मिथेन व कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करेगा।