तैज होबान अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया, “हवाई हमलों के दौरान बम एक बस पर गिरा, जिसके कारण बस पलट गई और उसमें सवार आठ कामगारों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।”
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि होबान क्षेत्र में शिया हौती समूह द्वारा संचालित जांच चौकियों पर हवाई हमले किए गए।
एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि सभी हौती लड़ाके जांच चौकियों पर तैनात थे। इन हमलों में 15 से अधिक लड़ाकों को घटनास्थल पर ही मार गिराया गया।
सऊदी अरब के नेतृत्व में हुए हवाई हमलों में बुधवार को 41 हौती लड़ाके मारे गए थे।