इस्लामाबाद, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को राष्ट्रपति मममून हुसैन से संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र 6 अप्रैल को आयोजित करने का आग्रह किया जिसमें यमन में चल रहे संघर्ष पर चर्चा की जाएगी।
डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास में शरीफ की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में नागरिक और सैन्य नेतृत्व ने यमन संकट और इसमें पाकिस्तान की संभावित भूमिका पर चर्चा की।
एक अधिकृत संदेश में कहा गया है कि बैठक में यमन की वैधानिक सरकार को हटा देने की कार्रवाई की मजबूती से निंदा की गई और संघर्ष में शामिल सभी पक्षों से सभी मुद्दों का शांतिपूर्वक समाधान करने का आग्रह किया गया।
अधिकृत बयान में कहा गया है, “पाकिस्तान और सऊदी अरब के लोगों के बीच करीबी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंध रहा है और इसे देखते हुए सऊदी अरब की क्षेत्रीय एकता का किसी प्रकार से उल्लंघन होने पर पाकिस्तान की तरफ से मजबूती से जवाब दिया जाएगा।”
बयान में आगे कहा गया है, “बैठक में फैसला लिया गया है कि संबंधित अधिकारी अपने सऊदी साझीदारों के साथ इस दिशा में संपर्क में रहेंगे।”
यमन में फंसे पाकिस्तानियों को निकाले जाने तक प्रयास जारी रहेंगे।