चेन्नई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। गैर-जीवन बीमा कंपनी युनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को गत कारोबारी वर्ष में अपने लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए करीब 10,620 करोड़ रुपये प्रीमियम कमाने की उम्मीद है। यह बात सोमवार को एक अधिकारी ने कही।
कंपनी के महाप्रबंधक और वित्तीय सलाहकार वीई कैमाल ने यहां आईएएनएस से कहा, “हमें गत कारोबारी वर्ष में करीब 10,620 करोड़ रुपये की कुल प्रीमियम आय की उम्मीद है।”
2013-14 में कंपनी की प्रीमियम आय 9,709 करोड़ रुपये रही थी और उसे 527.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
उनके मुताबिक, कंपनी ने सभी क्षेत्रों में विकास दर्ज किया है।
उन्होंने कहा कि वाहन और स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में कंपनी की प्रीमियम आय अन्य क्षेत्रों के मुकाबले अधिक रही।