नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को युवाओं को उचित प्रशिक्षण और उद्योग के साथ उनके परस्पर प्रभाव को अधिक सरल बनाकर जरूरी हुनर से लैस करने की जरूरत पर बल दिया।
राष्ट्रपति ने कहा, “हमारी आबादी का अधिकांश हिस्सा आने वाले वर्षो में काम करने वाले आयु समूह में आ जाएगा। जनसंख्या के इस लाभ को भुनाने के लिए और कुशल कार्यबल आपूर्ति और मांग के अंतर को पाटने के लिए यह जरूरी है कि हम अपने युवाओं को अच्छी गुणवत्ता वाले उचित प्रशिक्षण देकर उन्हें जरूरी हुनरमंद करें।”
वह पश्चिम बंगाल के किर्नाहर में अपनी पत्नी के स्मारक के रूप में इंटेसिव खादी एवं रूरल डेवलपमेंट सेंटर (आईकेआरडीसी) नाम के एक नए अकामिक खंड के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
राष्ट्रपति ने कहा क आईकेआरडीसी का नया अकादमिक खंड इस इलाके के ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया कराकर उपयोगिता साबित करेगा।
राष्ट्रपति ने बाजार और स्थानीय संस्थानों के बीच संयोजन के लिए आपस में बेहतर संपर्क कायम करने पर भी बल दिया।