नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) की फ्रेंचाइजी दबंग स्मैशर्स ने सोमवार को भारत के अनुभवी खिलाड़ी साथियन गणनसेकरन को आने वाली सीजन के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
लीग की शुरुआत गुरुवार से हो रही है।
स्मैशर्स ने साथियान पर विश्वास जताया है। साथियान की टीम में हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा जैसी खिलाड़ी हैं। उनके अलावा टीम में जापान की योशिदा मासाकी और साकुरा मोरी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं।
इनके अलावा टीम में अर्चना कामथ और सानिश अम्बेडकर हैं। टीम में पोर्टे रिको के एड्रियान डिएज भी हैं। फ्रेंचाइजी ने बेल्जिमय के केड्रिक न्यूटिंक को भी अपने साथ शामिल किया है।
टीम के कोच सचिन शेट्टी और रोमानिया के एंड्री फिलिमोन हैं। दोनों के पास राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग करने का अच्छा खासा अनुभव है।
कप्तानी मिलने पर साथियान ने कहा, “इस प्रतिभाशाली टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं दबंग स्मैशर्स का कप्तान बनकर खुश हूं। उम्मीद है कि हम आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम खिताब जीतने को लेकर आश्वस्त हैं। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं। साथ ही हमारे पास अच्छा करने की सोच है।”