नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के सचिव कुशल दास ने बुधवार को कहा कि 15 मई से शुरू होने वाला यूथ कप अगले साल होने वाले अंडर-17 विश्व कप की तैयारियों की समीक्षा करने का सही मौका है।
नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के सचिव कुशल दास ने बुधवार को कहा कि 15 मई से शुरू होने वाला यूथ कप अगले साल होने वाले अंडर-17 विश्व कप की तैयारियों की समीक्षा करने का सही मौका है।
इस टूर्नामेंट में अमेरिका, दक्षिण कोरिया, तंजानिया, मलेशिया और भारत की अंडर-16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका आयोजन गोवा में किया जाएगा।
भारत अगले साल होने वाले अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करेगा।
दास ने एआईएफएफ के एक बयान में कहा, “2017 में भारत की मेजबानी में होने वाले फीफा विश्व कप की तैयारी के लिए अंडर-16 टीमों के प्रदर्शन का मू्ल्यांकन करना जरूरी है। ताकि हमें पता चल सके कि सुधार करने की जरूरत कहां है।”
उन्होंने कहा, “अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के पास हर देश के लिए योजना है। यह ऐसा टूर्नामेंट है जिससे हम अपनी तैयारियों का पता लगा सकते हैं।”
दास ने कहा कि विश्व कप में शीर्ष टीमें हिस्सा लेंगी और इस समय उनका लक्ष्य अपनी राष्ट्रीय टीम को ज्यादा से ज्यादा विदेशी दौरों पर भेजने का होगा।”
उन्होंने कहा, “अंडर-17 विश्व कप में सभी महाद्वीपों के प्रतिनिधि आएंगे। कोशिश विश्व कप में खेलने वाली टीमों को विश्व कप से पहले उनके दौरों पर अच्छी टीमों के साथ मुकाबले की है।”
दास ने कहा, “टीम जर्मनी, स्पेन, यूएई, दक्षिण अफ्रीका में खेल चकुी है और आगे वह यूरोप और ब्राजील का दौरा करेगी।”