कोलकाता, 23 फरवरी (आईएएनएस)। भारत में क्रिकेट के जुनून को देखते हुए यूनिसेफ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ साझेदारी कर मंगलवार को स्वच्छता क्लीनिकों का उद्घाटन किया।
देश भर में शौचालयों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए इस खास पहल का उद्घाटन किया गया है।
इस मुहिम से क्रिकेट खिलाड़ी, स्कूली बच्चे, सरकार के काफी लोग जुड़ रहे हैं।
आईसीसी के प्रवक्ता रेमंड पाल्मर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “भारत में हर कोई क्रिकेट को काफी पसंद करता है। हम यहां क्रिकेट की इसी ताकत का उपयोग कर सेनिटेशन एवं शौचालयों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं।”
टीम स्वच्छ हर उस स्थान पर पहुंचेगा, जहां विश्व कप टी-20 के मैच खेले जाने हैं।
इस मुहिम के साथ सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, ऋषि धवन और मनोज तिवारी जैसे खिलाड़ी जुड़ चुके हैं।
टीम स्वच्छ बुधवार को ईडन गार्डन मैदान पर एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी जिसमें मनोज तिवारी और 20 बच्चे हिस्सा लेंगे।