रोत्तेर्डम, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। नीदरलैंड्स के फुटबाल क्लब फेनूर्ड ने उलटफेर करते हुए यूरोपा लीग में इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को 1-0 से मात दे दी।
वहीं, इटली के दिग्गज फुटबाल क्लब इंटर मिलान को भी इजरायल के क्लब हापोएल बीर शेवा से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।
युनाइटेड को एक सप्ताह में दूसरी हार झेलनी पड़ी है। पिछले सप्ताह ही युनाइटेड अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर सिटी से हार का सामना करना पड़ा था।
फेनूर्ड के लिए टोनी ट्रिनडेड डे विहेना ने 79वें मिनट में गोल किया और इस गोल की बदौलत टीम ने युनाइटेड जैसे दिग्गज क्लब को 1-0 से मात दी।
वहीं शेवा और मिलान के बीच हुए मैच में शेवा के लिए 54वें मिनट में मिगुएल विटोर ने और 69वें मिनट में माओर बार बुजाग्लो ने एक-एक गोल किए, जिसकी बदौलत टीम ने इंटर मिलान को 2-0 से मात दी।