त्बिलिसि (जॉर्जिया), 30 मार्च (आईएएनएस)। जर्मनी ने यूरोपियन चैम्पियनशिप के ग्रुप-डी के क्वालीफाइंग मुकाबले में जॉर्जिया को 2-0 से हराकर तीसरी जीत दर्ज की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को खेले गए इस मैच के दोनों गोल पहले हाफ में फॉरवर्ड खिलाड़ी मार्को रियूस और थॉमस म्यूलर ने दागे।
पोलैंड इस ग्रुप में 11 अंकों के साथ शीर्ष पर है और अभी तक अपराजित है। जर्मनी और स्कॉटलैंड 10-10 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे तथा तीसरे स्थान पर हैं। आयरलैंड के आठ अंक हैं और वह चौथे पायदान पर है।
बहरहाल, जॉर्जिया के खिलाफ रियूस ने पहला गोल 39वें मिनट में किया। म्यूलर ने पांच मिनट बाद ही दूसरा और मैच का आखिरी गोल दागा।