लियोन, 17 जून (आईएएनएस)। उत्तरी आयरलैंड ने यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 के ग्रुप-सी में गुरुवार को यूक्रेन को 2-0 से मात दी।
स्टेड दे लियोन में हुए मुकाबले के पहले हॉफ में दोनों ही टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया।
डिफेंडर गारेथ मैकौली (49वें) ने दूसरे हॉफ शुरू होने के बाद चौथे ही मिनट में गोल दागते हुए उत्तरी आयरलैंड को 1-0 से बढ़त दिलाई।
उत्तरी आयरलैंड के मिडफील्डर नियाल मगैंन (96वें) ने इंजुरी टाइम में दूसरा गोल दागा और टीम को यूक्रेन के खिलाफ हुए इस मुकाबले में जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ही उत्तरी आयरलैंड को टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जाने का एक बड़ा अवसर मिल गया है।
यूक्रेन और उत्तरी आयरलैंड के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी अजीब था, जिसमें दोनों पक्षों के खिलाड़ी किसी नौसिखिया की भांति खेलते नजर आ रहे थे।
यूक्रेन के लिए येवहेन सेलेजयोव को गोल दागने का अवसर मिला था, लेकिन वह इसे उत्तरी आयरलैंड के नेट तक नहीं पहुंचा पाए और चूक गए।
टूर्नामेंट में 21 जून को जहां यूक्रेन का मुकाबला मार्सेली के स्टेड वेलोड्रोम में पोलैंड से होगा, वहीं उत्तरी आयरलैंड का सामना उसी दिन पेरिस के पार्क दे प्रिंसेस में जर्मनी से होगा।