मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री येशा रुघानी ने मुजरे की कला सीखी, क्योंकि यह धारावाहिक ‘मुस्कान’ में उनके किरदार के लिए जरूरी था। उन्होंने नृत्य सीखने के लिए 12 घंटे की वर्कशॉप में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के लिए शूटिंग से पहले उन्होंने मुजरा सीखा और सही हावभाव और हाथ हिलाना उन्हें आ गया है।
येशा ने एक बयान में कहा, “किरदार को केवल मानसिक रूप से समझना काफी नहीं है। मुस्कान के किरदार के लिए मैंने खुद को शारीरिक रूप से तैयार किया। मैं डांसर नहीं हूं और मेरे किरदार की मांग थी बहुत सारा नृत्य। मुझे उस हिस्से पर कार्य करना था।”
उन्होंने कहा, “वर्कशॉप के लंबे घंटों ने मुझे मुजरे के बारे में विस्तार से जानने में बहुत मदद की। यह कोई आसान डांस प्रारूप नहीं है और इसे कोई एक रात में नहीं सीख सकता। मैं अभी भी सीख रही हूं और बेहतर हो रही हूं।”