मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता की पूर्व प्रतिभागी व अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में कदम रखा। अपनी अगली फिल्म को लेकर उत्साहित रकुल ने उनका साथ देने के लिए अपने परिवार व ईश्वर का धन्यवाद किया है।
रकुल ने एक ट्वीट में लिखा, “सुप्रभात। अपनी नई फिल्मों को लेकर बेहद उत्साहित हूं। अपनी नई फिल्मों की रिलीज का भी इंतजार नहीं कर सकती। खुशहाली का दौर। सबका शुक्रिया। आपका शुक्रिया भगवान। परिवार को धन्यवाद।”
दिल्ली में जन्मीं रकुल दक्षिण भारतीय फिल्म ‘वेंकटाद्री एक्सप्रेस’, ‘लोकयम’ व ‘करंट थीगा’ सहित कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।