मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता धनुष को उनके ससुर सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उनकी शोहरत और प्रतिभा की तुलना निराधार मालूम पड़ती है।
धनुष ने आईएएनएस को बताया, “उन्होंने (रजनीकांत) जितना कुछ हासिल किया है, उसका एक फीसदी भी मेरे पास नहीं है। मुझे लगता है कि उनके साथ मेरी तुलना करने के लिए कोई कारण ही नहीं है। वह सम्राट हैं, सिनेमा के भगवान हैं। वह हमेशा सर्वश्रेष्ठ रहेंगे।”
धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्य से शादी की है। वह इस समय अपनी फिल्म ‘शमिताभ’ के प्रचार में व्यस्त हैं।
उन्होंने कहा कि वह हिंदी फिल्मों के अभिनेताओं के कायल हैं, जो सिक्स और एट पैक एब्स के लिए इतनी मेहनत करते हैं।
धनुष ने कहा, “इसमें बहुत मेहनत लगती है। जिन अभिनेताओं ने इतनी मेहनत की है, उनकी मैं बहुत इज्जत करता हूं। लेकिन मैं जैसा हूं, उसी तरह काम करना चाहता हूं। मैं अपनी उम्र का ही लगना चाहता हूं और वैसी ही भूमिकाएं करना चाहता हूं।”